मांगों को लेकर बीएमपी के जवानों ने दिया धरना

बरहट : प्रखंड क्षेत्र स्थित आरक्षी केंद्र मलयपुर के प्रांगण में जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष राज्य सरकार के विरोध में बिहार सैन्य पुलिस 11 के जवानों ने पुलिस मेन्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिलाध्यक्ष बुद्धदेव यादव के नेतृत्व में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. मौके पर उपस्थित जवानों को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 7:37 AM
बरहट : प्रखंड क्षेत्र स्थित आरक्षी केंद्र मलयपुर के प्रांगण में जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष राज्य सरकार के विरोध में बिहार सैन्य पुलिस 11 के जवानों ने पुलिस मेन्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिलाध्यक्ष बुद्धदेव यादव के नेतृत्व में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. मौके पर उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि इस धरना को आयोजित करने का निर्णय विगत 3 अगस्त को विशेष बैठक में लिया गया था.
हमारे संगठन के 9 सूत्री मांगों पर सरकार एवं विभाग राज्यादेश निर्गत करावे. अन्यथा हमलोग आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय में मुख्य सचिव,प्रधान सचिव,वित्त सचिव और पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में वार्ता हुई थी. लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके कारण हम सबों को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ा है.
इसके बावजूद भी अगर हमारी मांगों को माना नहीं गया तो आगामी 26 अगस्त से पांच दिनों तक सामूहिक अवकाश पर हमलोग चले जायेंगे. इस अवसर पर संगठन सचिव रामगुलाम राम, कोषाध्यक्ष सुजीत मंडल, चंद्रदेव मुमरू, सिदेश कुमार, अक्षय कुमार राजीव, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार समेत बीएमपी के दर्जनों जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version