बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से लोग परेशान नाले के पानी के निकास के लिए समुचित उपाय जमुई : शनिवार से रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से शहर का अधिकांश हिस्सा तालाब में तब्दील हो गया है. ऐसे में कीचड़ और नाले के गंदे पानी के सड़क पर आकर जमा हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 7:38 AM
क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से लोग परेशान
नाले के पानी के निकास के लिए समुचित उपाय
जमुई : शनिवार से रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से शहर का अधिकांश हिस्सा तालाब में तब्दील हो गया है. ऐसे में कीचड़ और नाले के गंदे पानी के सड़क पर आकर जमा हो जाने से लोगों का दोपहिया वाहनों से चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है.
शहर के महाराजगंज, महिसौड़ी, भुख्खड़ मुहल्ला, भछियार, नीमारंग और कृष्णपट्टी, शांति नगर, आजाद नगर, इस्लाम नगर मुहल्ले का कुछ हिस्सा अघोषित तालाब में तब्दील हो गया है. लोगों को मजबूरन इसी गंदे पानी में प्रवेश कर अपने घरों से बाहर किसी आवश्यक कार्य से मजबूरन निकलना पड़ रहा है. सबसे बदतर स्थिति तो महाराजगंज और महिसौड़ी अल्पसंख्यक मुहल्ले की है. जहां नाले का पानी सड़कों पर आकर जमा हो गया है. जिससे आने-जाने वाले सभी लोगों को नाले के इसी गंदे पानी में प्रवेश कर एक जगह पर दूसरी जगह जाना पड़ रहा है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि फिलहाल शहर के सभी नालों की साफ -सफाई करायी जा रही है. सरकार के राशि का आवंटन होने पर ही नाले के पानी का समुचित निकास के लिए कोई सुदृढ़ व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version