विद्यालय प्रधान भेज रहे गलत रिपोर्ट
सूर्यगढ़ा : क्षेत्र में बच्चों को स्कूल में मिलनेवाली मध्याह्न् भोजन में बच्चों की उपस्थिति की गलत रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को देकर पैसों को हजम किया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण है सूर्यगढ़ा स्थित कन्या मध्य विद्यालय की व्यवस्था. यहां पिछले कई दिनों से किचन शेड बनाने के नाम पर बच्चों को एमडीएम से […]
सूर्यगढ़ा : क्षेत्र में बच्चों को स्कूल में मिलनेवाली मध्याह्न् भोजन में बच्चों की उपस्थिति की गलत रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को देकर पैसों को हजम किया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण है सूर्यगढ़ा स्थित कन्या मध्य विद्यालय की व्यवस्था. यहां पिछले कई दिनों से किचन शेड बनाने के नाम पर बच्चों को एमडीएम से वंचित रखा जा रहा है,
लेकिन भोजन खिलाने की रिपोर्ट हर दिन राज्य मुख्यालय को एसएमएस के जरिये भेजा जा रहा है. इस विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 720 है और शिक्षकों की संख्या 15 है. प्रभात पड़ताल के दौरान विद्यालय में कुल 275 छात्र-छात्रएं ही उपस्थित मिली. बच्चों से जानकारी लेने पर पता चला कि इतने के आसपास ही हर दिन बच्चे उपस्थित रहते हैं. वहीं मीनू के हिसाब से खाना भी नहीं बनाया जाता है. विद्यालय में बच्चों ने पुलाव का स्वाद कभी नहीं लिया जबकि मीनू में इसका प्रबंध किया गया है. हरी सलाद तो बच्चों के लिए सपना है.