25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने किया पुल का शिलान्यास

11 करोड़ की लागत से बनेगा पुल व घोघा गांव तक जानेवली सड़क सोनो : जमुई सांसद चिराग पासवान शुक्रवार को प्रखंड के डुमरी लिफ्ट घाट पर लगभग 11 करोड़ की लागत से पुल व घोघा गांव तक के सड़क का शिलान्यास करने के अलावे आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित दहियारी पंचायत के बटिया […]

11 करोड़ की लागत से बनेगा पुल व घोघा गांव तक जानेवली सड़क

सोनो : जमुई सांसद चिराग पासवान शुक्रवार को प्रखंड के डुमरी लिफ्ट घाट पर लगभग 11 करोड़ की लागत से पुल व घोघा गांव तक के सड़क का शिलान्यास करने के अलावे आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित दहियारी पंचायत के बटिया में उच्च विद्यालय भवन का भी शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बटिया में बटिया घाटी से आम्बाटिल्हा होते हुए मोदी टोला दहियारी व खैरा होकर बुच्ची गांव होकर सड़क व पुल निर्माण तथा बटिया में ही झांझी नदी तक नाला व पीसीसी पथ निर्माण का भी सांसद ने शिलान्यास किया.

झमाझम बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो के जोश में कमी नहीं थी.डुमरी लिफ्ट घाट के समीप आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान यहां के लोगों ने इस घाट पर पुल व पक्की सड़क की मांग किया था और मैने नदी के उस पार जाने वाले लोगों की पीड़ा को महसूस करते हुए पुल बनवाने का आश्वासन दिया था,जिसे आज पूरा कर रहा हूं .

बटिया में कई सड़क व उच्च विद्यालय भवन के शिलान्यास के बाद वन विभाग विश्रमागार परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री पासवान ने कहा कि अब वक्त आ गया है, जब विकास योजनायें आदर्श ग्राम के धरातल पर दिखनी शुरु हो जायेगी. गत आठ माह पूर्व बटिया समेत पूरे दहियारी पंचायत को आदर्श ग्राम योजना में चयन करने के उपरांत पूरे पंचायत क्षेत्र में सर्वे का काम करवा कर विकास की योजना कहां किस तरह की जरुरत है इसे प्राप्त किया.अब इन योजनाओं को स्वरूप देते हुए पंचायत को आदर्श बनाना है.

सभा को संबोधित करते हुए चकाई के पूर्व प्रत्याशी सह युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि बारिश के बाबजूद लोगों ने जिस सब्र का परिचय दिया उसके लिए आप सबों को धन्यवाद.उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बरनार जलाशय योजना सहित तमाम विकास कार्यो को सांसद पूरा करेंगे. कार्यक्रम के अध्यक्षता दहियारी पंचायत के मुखिया सत्यनारायण यादव ने किया जबकि मंच का संचालन युवा लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने किया.

मौके पर जिला अध्यक्ष मोती उल्लाह,मो. सिराज, प्रदेश महा सचिव अनिल सिंह,सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, लोजपा प्रवक्ता उपेन्द्र आजाद,मकसूद आलम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें