जमुई : सोमवार की सुबह जमुई स्टेशन के पास मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गयी. इस हादसे के बाद से अपलाइन पर रेल परिचालन बाधित हो गया है. हादसे के बाद से रेल प्रशासन परिचालन को सुचारु कराने के प्रयास में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 7 बजे मालगाड़ी ट्रेन यार्ड से निकली और कुछ ही दूर जाने के साथ ही यह हादसा हो गया. फिलहाल मेन लाइन से होकर अन्य ट्रेनों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है. जिससे रेल यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले इस रेल लाइन के निकट एक नाले का निर्माण हुआ था. निर्माण के दौरान लापरवाही बरती जाने की सूचना है जिससे हाल ही में इस रेल लाइन पर इसी तरह का हादसा हो चुका है. आज एक बार फिर मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गयी. जानकारों की माने तो इसकी जगह कोई पैसेंजर ट्रेन होती तो ज्यादा नुकसान देखने को मिलता.