आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन
चंद्रमंडीह/चकाई : चकाई प्राइवेट बस पड़ाव के समक्ष जिला परिसद डाकबंगला परिसर में लगे डगर फूल के वृक्ष में लोजपा का झंडा कई दिनों से लगे रहने के बावजूद अब तक उसे प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया है. जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बनता है़ पत्रकारों द्वारा इसकी सूचना प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी […]
चंद्रमंडीह/चकाई : चकाई प्राइवेट बस पड़ाव के समक्ष जिला परिसद डाकबंगला परिसर में लगे डगर फूल के वृक्ष में लोजपा का झंडा कई दिनों से लगे रहने के बावजूद अब तक उसे प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया है.
जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बनता है़ पत्रकारों द्वारा इसकी सूचना प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के अनुपस्थिति में चकाई अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी एवं चकाई थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार को दी गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
अब जानकारी मिली है तो इसकी छानबीन की जा रही है़ इधर चकाई थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र से बाहर है. लौटते समय इसका जायजा लिया जायेगा और इस पर कार्रवाई की जायेगी.
खैरा से प्रतिनिधि के अनुसार आदर्श आचार संहिता लगने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में पार्टी या उम्मीदवार समर्पित बैनर पोस्टर लगे है. सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के बैनर भी अभी तक नहीं हटाये गये है. सरकारी पोल पर राजनीतिक पार्टियों का बैनर लगा कर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसे बड़ीबाग चौक, दरिमा, गरही आदि जगहों पर आज भी देखा जा सकता है.
जब कि इस रास्ते से प्रशासन के लोग भी दिन रात गुजरते है. फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. और आदर्श आचार का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.