लालू बोले, बीजेपी राक्षसी सेना तो पासवान अद्भुत चीज

जमुई : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को आरक्षण, महंगाई समेत तमाम अन्य मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. जमुई के चकाई में एक सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने भाजपा को राक्षसी सेना बताया है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 12:20 PM

जमुई : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को आरक्षण, महंगाई समेत तमाम अन्य मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. जमुई के चकाई में एक सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने भाजपा को राक्षसी सेना बताया है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा और संघ आरक्षण को समाप्त कर देना है. अब तक के अपने पंद्रह महीने के शासनकाल के दौरान पीएम मोदी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है. वहीं, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद ने उन्हें अद्भुत चीज बताया.

चकाई विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के दौरान राजद सुप्रीमो ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा किये जाने की जरुरत संबंधी बयान का एक बार फिर जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण को समाप्त कर देना चाहती है. लेकिन जब तक वे जिंदा है, ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर भाजपा का नजरिया साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा राक्षसी सेना है. मोदी सरकार के शासन में महंगाई बढ़ गयी है. पेट्रोल की कीमत कम होने से क्या फर्क पड़ता है. आम आदमी के लिए पेट्रोल से ज्यादा दाल की जरुरत होती है. महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद ने उन्हें मौसम वैज्ञानिक की संज्ञा देते हुए अदभूत चीज बताया.

कालाधन के मामले पर भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब तक कालाधन देश में वापस नहीं लाया जा सका है. चुनाव के पहले भाजपा ने इसे वापस लाने का वादा किया था जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. लालू प्रसाद ने कहा कि महागंठबंधन ही बिहार में विकास ला सकता है और इसे मजबूत बनाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने विकास के लिए बहुत काम किया है और आने वाले समय में महागंठबंधन इसे जारी रखेगा.

Next Article

Exit mobile version