मो सरफराज हत्याकांड में एक अभियुक्त गिरफ्तार

मुंगेर : मो. सरफराज हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार की देर शाम एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी मिन्नतनगर का रहने वाला मो मुस्तकीम है. उसके पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटर साइकिल भी जब्त की. विदित हो कि पूरबसराय निवासी मो सरफराज की अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 3:58 AM

मुंगेर : मो. सरफराज हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार की देर शाम एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी मिन्नतनगर का रहने वाला मो मुस्तकीम है. उसके पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटर साइकिल भी जब्त की.

विदित हो कि पूरबसराय निवासी मो सरफराज की अपराधियों ने बुधवार की तड़के अपहरण कर लिया और पांच नंबर रेलवे गुमटी के समीप हत्या कर शव को वहीं फेंक दिया था. इस मामले में मृतक के भाई मो. शहवाज ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस जांच में पता लगा कि चार युवकों ने पैसे के बंटवारें को लेकर उसकी हत्या कर दी.

सभी एंटिना ग्रुप के सदस्य हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्या में शामिल मुख्य सूटर मो . मुस्तकीम एवं उसके अन्य अपराधी मुसहरी में बैठक कर शराब पी रहे हैं.

पुलिस ने जाल बिछाया और छापेमारी की. पुलिस ने मुस्तकीम को तो गिरफ्तार कर लिया. लेकिन दो अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने वहां से एक लाल रंग का ग्लैमर मोटर साइकिल को भी बरामद किया जो नयारामनगर थाना क्षेत्र से लूटी गयी थी. पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Next Article

Exit mobile version