आरक्षण खत्म कर दोगे, तो ईंट से ईंट बजा देंगे : लालू
बरहट (जमुई) : अगर भाजपा ने आरक्षण खत्म करने की कोशिश की तो हम ईंट से ईंट से बजा देंगे. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि सत्ता में आने बाद पांच करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे और अब विधानसभा चुनाव में कह रहे हैं कि छात्राओं को स्कूटी और छात्रों […]
बरहट (जमुई) : अगर भाजपा ने आरक्षण खत्म करने की कोशिश की तो हम ईंट से ईंट से बजा देंगे. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि सत्ता में आने बाद पांच करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे और अब विधानसभा चुनाव में कह रहे हैं कि छात्राओं को स्कूटी और छात्रों को रंगीन टीवी देंगे, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. उक्त बातें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बरहट प्रखंड क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय नुमर के प्रांगण में राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग दलितों तथा पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.
हम फांसी पर चढ़ जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी देश के विकास को छोड़ कर विदेशों में सभा कर रहे हैं. मौसम के हिसाब से उन्हें मालूम हो जाता हैं कि किस पार्टी की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब विरोधी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि इस चुनाव में सांप्रदायिकता और सामाजिक न्याय तथा समरसता की धारा की लड़ाई है. जनता ने यह तय कर लिया है कि इस बार एक अच्छी सरकार बनानी है.