दोनों पक्ष से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

सोनो : गत 12 अक्तूबर को मतदान के दिन महेश्वरी गांव के बाहर हुई फायरिंग की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह ने थाना में दिये अपने आवेदन में महेश्वरी गांव के पांच लोगों को नामजद करते हुए उन पर फायरिंग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:41 AM

सोनो : गत 12 अक्तूबर को मतदान के दिन महेश्वरी गांव के बाहर हुई फायरिंग की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह ने थाना में दिये

अपने आवेदन में महेश्वरी गांव के पांच लोगों को नामजद करते हुए उन पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है़ उन्होंने आवेदन में लिखा है कि महेश्वरी से अपने समर्थकों से शिकायत मिलने के बाद उन्होंने महेश्वरी पहुंच कर पदाधिकारियों को इस संदर्भ में जानकारी दी.

उन्होंने बताया िक वह महेश्वरी से जागीजोर सोनेलटाड की ओर जा रहा थे. तभी सात-आठ अपराधी किस्म के लोगों द्वारा उनके वाहन पर फायरिंग की जाने लगी़ बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे एसएसबी के जवान फायरिंग की आवाज सुन कर वहा पहुंचे और उन अपराधियों को खदेड़ा़ इस क्रम में एक पकड़ा गया जबकि अन्य लोग बाइक छोड़ कर भाग गये.
उन्होंने घटना को लेकर महेश्वरी के पांच लोगों का नाम देते हुए दावा किया है कि फायरिंग की घटना में ये सभी शामिल थे़ लोजपा प्रत्याशी के द्वारा दिए आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 160/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी
है़ वहीं दूसरी ओर महेश्वरी निवासी यशवंत सिंह के पुत्र नमित कुमार सिंह ने भी उक्त घटना को लेकर थाना में शिकायती आवेदन दिया है जिसमें लोजपा प्रत्याशी पर समर्थकों के साथ उसके अलावे अन्य दो लोगों के साथ मारपीट करने के अलावे फायरिंग करने का आरोप लगाया है़
उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि वह सोमवार को मोटरसाइकिल से अपने गांव माहेश्वरी आ रहा थे. शिव मंदिर के समीप जागीजोर मोड़ पर उन्हें लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ उनकी बाइक को रुकवाया़ बाइक पर लगे निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह के स्टिकर व फोटो देख कर वे लोग गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे़
इसी बीच बाइक से आ रहे विशुनदेव सिंह व बिल्टू सिंह ने जब उन्हें बचाना चाहा तो वे लोग उन दोनों के साथ भी मारपीट करने लगे और उनका मोबाइल भी छीन लिया़ हल्ला सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तब वे लोग फायरिंग करते हुए भाग गये.
नामित ने अपने आवेदन में लोजपा प्रत्याशी के अलावे महेश्वरी गांव के ही अन्य पांच लोगों को नामजद करते हुए उनपर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है़ नमित के उक्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 161/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष के शिकायतों की जांच शुरू कर दी गयी है़

Next Article

Exit mobile version