सास-बहू व आंसू बने अंगारे नाटक का मंचन

जमुई : दुर्गा पूजा के अवसर पर सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया गांव में सास-बहू व आंसू बने अंगारे नामक नाटक का भव्य मंचन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मां दुर्गा नाट्य कला मंच द्वारा आयोजित नाटक में सास-बहू के अहम में पिसते नायक राजेश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 5:31 AM

जमुई : दुर्गा पूजा के अवसर पर सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया गांव में सास-बहू व आंसू बने अंगारे नामक नाटक का भव्य मंचन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मां दुर्गा नाट्य कला मंच द्वारा आयोजित नाटक में सास-बहू के अहम में पिसते नायक राजेश की त्रासदी को दिखाया गया है और इस नाटक में परिवार को जोड़ने में राजेश के दोस्त दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका को दिखाया गया है.

इस नाटक में विक्रम, प्रलय-शशिशेखर, प्रेम-धर्मवीर, राजेश-सोनू, दीपक -विजय राज की जीवंत भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं आंसू बने अंगारे में दहेज प्रताड़ना से लक्ष्मी की मौत एवं सामंतों के अत्याचार से तंग आकर संजय डाकू भयंकर सिंह के गिरोह में नाग बन कर उसका बदला लेता है. संजय उर्फ नाग कि किरदार में अवधेश सिंह, राजू-विजय कुमार, शंकर-सुबोध सिंह, संपत राम-सोनू सिंह व इंस्पेक्टर-विक्की ने सशक्त भूमिका निभायी. जबकि गणेश विश्वकर्मा की सुरिली आवाज ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं नाल पर प्रख्यात वादक विपिन पांडेय, आरगन पर श्रवण कुमार, बेंजो पर जर्नादन कुमार ने संगत किया. जबकि एंकरिंग संजय कुमार सिंह ने की.

Next Article

Exit mobile version