रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
झाझा : स्थानीय बस स्टैंड स्थित किडजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माताओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा बच्चों को रंगों का विशेषता भी बतायी गयी. उत्सुकता एवं आत्मविश्वास से लबरेज माताओं ने अपनी-अपनी भावनाओं को चित्रकला में परिणत किया. किसी को माता का रूप तो किसी को गणेश, कृष्ण या […]
झाझा : स्थानीय बस स्टैंड स्थित किडजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माताओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा बच्चों को रंगों का विशेषता भी बतायी गयी. उत्सुकता एवं आत्मविश्वास से लबरेज माताओं ने अपनी-अपनी भावनाओं को चित्रकला में परिणत किया.
किसी को माता का रूप तो किसी को गणेश, कृष्ण या फिर कोई प्राकृतिक छटा का प्रश्न दिया गया. विद्यालय के संचालक अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी प्रतियोगिता की उत्तर पुस्तिकाओं को जोनल कार्यालय कोलकाता भेज दिया गया. वहां से नवंबर के प्रथम सप्ताह में विजेता की सूची आयेगी. इसके पश्चात चयनित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर नेहा कुमारी,मनीषा कुमारी,कुमारी वंदना,पूजा देवी समेत दर्जनों बच्चों की मां मौजूद थी.