दो साल से बंद है पानी टंकी
हाल नगर परिषद क्षेत्र स्थित खैरमा मुहल्ले का दो सौ घर के लोगों को दूसरी जगह से पीने व नहाने के लिए लाना होता है पानी जमुई : नगर परिषद क्षेत्र स्थित खैरमा मुहल्ला में मध्य विद्यालय खैरमा के समीप पीएचइडी विभाग द्वारा लगाया गया पानी टंकी विगत दो वर्षों से बंद होने के कारण […]
हाल नगर परिषद क्षेत्र स्थित खैरमा मुहल्ले का
दो सौ घर के लोगों को दूसरी जगह से पीने व नहाने के लिए लाना होता है पानी
जमुई : नगर परिषद क्षेत्र स्थित खैरमा मुहल्ला में मध्य विद्यालय खैरमा के समीप पीएचइडी विभाग द्वारा लगाया गया पानी टंकी विगत दो वर्षों से बंद होने के कारण लोग परेशानी महसूस कर रहे है.
बताते चलें कि लगभग दो सौ घर के लोगों को किसी दूसरी जगह से पीने व नहाने के लिए पानी की व्यवस्था करने में काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है.
खैरमा निवासी बिंदेश्वरी मांझी,कल्लू मांझी,भरत मंडल,शंकर मंडल,कारू साह,घूरन यादव,गुहन यादव,मनोज साव,सत्यप्रकाश साह,नंदकिशोर साव,विनोद साह,धनंजय कुमार,रंजय कुमार आदि आक्रोश व्यक्त करते हुए कहते हैं कि विगत दो वर्षों से यह टंकी बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हमलोगों ने इस बंद पड़े पानी टंकी को चालू करने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नगर पार्षद व पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की. लेकिन किसी ने हमारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से हमलोगों को पेयजल के लिए जूझना पड़ रहा है.
हर बार अधिकारी अथवा स्थानीय जनप्रतिनिधि हमारी इस समस्या का शीघ्र समाधान कर देने की बात कह कर टाल जाते है. लेकिन इसे चालू करने को लेकर कुछ प्रयास नहीं कर रहे हैं. अगर यहीं आलम रहा तो हमलोग शीघ्र ही अपने पूरे परिवार के साथ पेयजल की इस समस्या को लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे.