चार नक्सली गिरफ्तार विस्फोटक बरामद
जमुई : पुलिस ने विस्फोटक, मास्केट, कारतूस, नक्सली साहित्य समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजों स्थित जमुनियांटांड़ से नक्सली वेदू राय को व खैरा पुलिस थाना क्षेत्र के झिकरी गांव से मंटू यादव को गिरफ्तार किया है. इधर, नक्सलियों द्वारा विस्फोटक जमा कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के […]
जमुई : पुलिस ने विस्फोटक, मास्केट, कारतूस, नक्सली साहित्य समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजों स्थित जमुनियांटांड़ से नक्सली वेदू राय को व खैरा पुलिस थाना क्षेत्र के झिकरी गांव से मंटू यादव को गिरफ्तार किया है.
इधर, नक्सलियों द्वारा विस्फोटक जमा कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रयास को पुलिस ने विफल करते हुए 60 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ चरकापत्थर थाना क्षेत्र के धावाटांड निवासी 27 वर्षीय नक्सली नरेश यादव को गिरफ्तार किया़