चार नक्सलियों को भेजा जेल

जमुई : पुलिस ने विधानसभा चुनाव के पश्चात कई जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चला कर चार नक्सली को दो राइफल, दो कारतूस, पांच जिलेटिन, पांच डेटोनेटर, दो भुजाली व सात नक्सली परचा के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने रविवार को कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 2:44 AM

जमुई : पुलिस ने विधानसभा चुनाव के पश्चात कई जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चला कर चार नक्सली को दो राइफल, दो कारतूस, पांच जिलेटिन, पांच डेटोनेटर, दो भुजाली व सात नक्सली परचा के साथ गिरफ्तार किया है.

उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने रविवार को कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पेसरा झिट्टी निवासी मंटू यादव को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. वहीं चरकापत्थर थाना क्षेत्र के धावाटांड निवासी नरेश यादव को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पूर्व में भी भलसुमिया निवासी अफजल हुसैन व सिद्धेश्वरी निवासी मोती लाल मुर्मू को 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट, तीन डेटोनेटर, तीन स्टील केन, नक्सल साहित्य व मोटरसाइकल के साथ बरामद किया था. एसपी जयंतकांत ने बताया कि बेदु राय जो नक्सली एरिया कमांडर है, उसे भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनलोगों को गिरफ्तार कर गंगटा के समीप एक डकैती की घटना को भी असफल किया. चकाई क्षेत्र में नक्सली ढेना मुर्मू की हत्या में शामिल धनिया सोरेन को भी गिरफ्तार किया है. धनिया सोरेन ने ही ढेना मुर्मू की हत्या के लिए सभी नक्सलियों को एकत्र किया था.

धनिया सोरेन के एक अन्य साथी की भी पुलिस को तलाश है. इनसबों पर विभिन्न थानों में अलग-अलग कांडों के तहत हत्या, लूट, अपहरण समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा सीआरपीएफ के सहयोग से अन्य नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर एएसपी अभियान डीएन पांडेय,खैरा थानाध्यक्ष रामनाथ राय,चकाई थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष देवानंद पासवान, अवर निरीक्षक शंकर दयाल प्रभाकर, रामवतार पासवान,नीलमणि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version