जाम की समस्या से परेशान है झाझावासी

झाझा : प्रखंड बाजार में दिनों दिन जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. जाम एक नासूर बन कर रह गयी है. सड़क किनारे बेहतरतीब दुकाने, वाहन एवं रिक्शा के लगे होने की वजह से परेशानी अत्यधिक बढ़ जाती है. स्टेशन चौक से डीएसएम कॉलेज तक की स्थिति काफी खराब रहती है. शहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 3:00 AM

झाझा : प्रखंड बाजार में दिनों दिन जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. जाम एक नासूर बन कर रह गयी है. सड़क किनारे बेहतरतीब दुकाने, वाहन एवं रिक्शा के लगे होने की वजह से परेशानी अत्यधिक बढ़ जाती है. स्टेशन चौक से डीएसएम कॉलेज तक की स्थिति काफी खराब रहती है. शहर में ट्रेफिक पुलिस तो नहीं है,लेकिन त्योहार के मौके पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लगी पुलिस भी बेबस व लाचार दिखती है.

जाम का क्या है कारण

नगर क्षेत्र के बीच बनी सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगा दुकान जहां-तहां ग्राहक के इंतजार में खड़ा रिक्शा बेतरतीब से मुख्य सड़क किनारे लगा वाहन जाम का मुख्य कारण है. विशेष कर राजारंक चौक, मुख्य बाजार की स्थिति और भी खराब हो जाती है. सड़क किनारे बने अवैध दुकानदारों ने एक तरह से झोपड़ी आदि बना कर स्थायी कर लिया है.

पार्किंग का नहीं करते उपयोग

झाझा थाना द्वारा वैकल्पिक रूप से झाझा थाना की दक्षिणी भाग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था किया गया है. लेकिन वाहन मालिक उस स्थल का प्रयोग नहीं कर सीधे मुख्य बाजार में वाहन के साथ घुस जाते है. जिसके चलते और अधिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

बड़े वाहन प्रवेश पर लगे रोक

आये दिन भीड़ भरे बाजार में बड़े वाहन आसानी से प्रवेश कर माल उतारते एवं चढ़ाते है. जिसमें काफी समय लगता है. बीच बाजार में कई बड़े प्रतिष्ठान है. जहां तक बड़े वाहन की प्रवेश कर जाते है. जिससे पैदल चलने वालों की भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक चौक-चौराहों पर वैकल्पिक पुलिस की व्यवस्था किया गया है. ताकि जाम एवं भीड़ पर काबू पाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version