ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम की मौत
घर के आगे खेल रहा था गोलू कुमार, हो गये हादसे का शिकार
खैरा. गरही थाना क्षेत्र के करकट्टी गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था. और अपने ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. हादसे में मासूम करकट्टी गांव निवासी अधिक यादव के पुत्र गोलू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोलू अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसके चाचा ट्रैक्टर लेकर वहां से गुजर रहे थे. खेलने के दौरान ही वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही गोलू की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना गरही पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. बताया जाता है कि गोलू तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. इस घटना के बाद मासूम के परिवार सहित पूरे गांव में शोक फैल गया. समाचार संप्रेषण तक घटना को लेकर किसी तरह की प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी थी.
बोले थानाध्यक्ष
गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है