थर्मोकोल व चदरा से बना घरौंदा बना लोगों की पहली पसंद
जमुई : दीपावली के अवसर पर पूजा हेतु बाजार में बिक रहा थर्मोकोल व चदरा से बना घरौंदा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. लोग बड़े ही शौक से इन घरौंदों की खरीदारी करते दिखे. बाजार में थर्मोकोल का घरौंदा 150 से 250 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है. वहीं चदरा […]
जमुई : दीपावली के अवसर पर पूजा हेतु बाजार में बिक रहा थर्मोकोल व चदरा से बना घरौंदा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. लोग बड़े ही शौक से इन घरौंदों की खरीदारी करते दिखे. बाजार में थर्मोकोल का घरौंदा 150 से 250 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है. वहीं चदरा से बना घरौंदा 300 से 400 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है. घरौंदा के पूजा हेतु चीनी से बना रंग-बिरंगी आकृति वाला खिलौना 100 रुपये प्रति किलो तथा धान का लाबा,चना,मटर,चावल व गेंहू का भुंजा 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.