चकाई : आस्था का महापर्व छठ के नजदीक आने को लेकर लोगों को छठ घाट व तालाब की सफाई की चिंता होने लगी है़ बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय स्थित नावा आहर की सफाई प्रशासनिक स्तर से नहीं होते देख क्षेत्र के लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं.लोग बताते हैं उक्त आहर में ही छठ पर्व के अवसर पर पूजा करने के लिए जमा होते हैं.लेकिन वर्तमान में तालाब में जलकुंभी तथा चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है़
छठ पूजा समिती चकाई बाजार के सदस्य कन्हाई लाल गुप्ता, मुन्ना साह, बजरंगी साह, श्रवन केशरी, रामकिशुन लहेरी, टुनटुन केशरी अदि ने चकाई बीडीओं से छठ पर्व को देखते हुए अविलंब घाट तथा सफाई की मांग की है़ इस सबंध में पूछे जाने पर चकाई बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि दीपावली खत्म होते ही प्रखंड के सभी छठ घाट का निरीक्षण कर साफ- सफाई कार्य करवाया जायेगा.