14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां काली की प्रतिमा को देखने उमड़े श्रद्धालु

जमुई : शहर के महाराजगंज में दीपावली के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा को कलाकारों ने अंतिम रूप दिया. माता दर्शन को लेकर उमड़े श्रद्धाालु. इस संबंध में जानकारी देते हुए सुरेश पांडेय उर्फ लाल बाबा ने बताया कि बुधवार को मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना का शुभ मुहूर्त संध्या 6 […]

जमुई : शहर के महाराजगंज में दीपावली के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा को कलाकारों ने अंतिम रूप दिया. माता दर्शन को लेकर उमड़े श्रद्धाालु. इस संबंध में जानकारी देते हुए सुरेश पांडेय उर्फ लाल बाबा ने बताया कि बुधवार को मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना का शुभ मुहूर्त संध्या 6 बजे से लेकर अर्धरात्रि तक है. उन्होंने बताया कि शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा नियम व विधि विधान पूर्वक करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

सुरेश पांडेय ने बताया कि शनिवार को संध्या में मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर महाराजगंज काली मंदिर के प्रांगण में कलाकारों द्वारा मां काली के प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. काली पूजा समिति महाराजगंज के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने बताया कि बुधवार को रात्रि 12 बजे सिंह नक्षत्र में पूजा अर्चना के पश्चात मां काली का पट लोगों के सार्वजनिक दर्शन हेतु खोल दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है और प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है. मंदिर परिसर के आसपास के क्षेत्र को भी रंग-बिरंगे झालरों से सजाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. मां काली की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार 13 नवंबर को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें