मेले में लोगों ने जम कर चखा नमकीन का स्वाद
जमुई :छठ पर्व को लेकर स्थानीय श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज के समीप आयोजित मेला में मंगलवार देर संध्या लोगों ने जम कर नमकीन का स्वाद चखा. मेला में लगे चाट-पकौड़ा,आलू दम, पापड़ी, गोलगप्पा, समौसा, चाउमिन, दहीबाड़ा, चनाचुर, रसगुल्ला,आइसक्रीम, झालमूड़ी आदि की दुकानों पर खड़े होकर लोग अपने परिवार के साथ अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद […]
जमुई :छठ पर्व को लेकर स्थानीय श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज के समीप आयोजित मेला में मंगलवार देर संध्या लोगों ने जम कर नमकीन का स्वाद चखा. मेला में लगे चाट-पकौड़ा,आलू दम, पापड़ी, गोलगप्पा, समौसा, चाउमिन, दहीबाड़ा, चनाचुर, रसगुल्ला,आइसक्रीम, झालमूड़ी आदि की दुकानों पर खड़े होकर लोग अपने परिवार के साथ अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद चखते दिखे.
सड़क के दोनों ओर लगी दुकानों पर लोगों की भीड़ के कारण जाम सी स्थिति देखी गयी. लोग अपने परिवार के लिए भी विभिन्न प्रकार के व्यंजन घर ले जाते दिखे.
नमकीन के विक्रेता मुन्ना लहेरी,पंकज कुमार,सोनू कुमार,विनोद कुमार आदि ने बताया कि हमलोग विगत 5 वर्षों से बगैर लहसुन प्याज के सारे व्यंजन बना कर बेचते चले आ रहे है और लोग बड़े ही शौक से इनका स्वाद चखते हैं तथा अपने घर के लोगों के लिए भी ले जाते हैं.