पेयजल व स्वच्छता पर प्रतियोगिता

जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना एवं सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विषय पर पेटिंग, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 4:23 AM

जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना एवं सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विषय पर पेटिंग, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए

जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय मलयपुर की आकृति कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधानचक की प्रियंका कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिठलपुर की शिम्पी कुमारी तथा मध्य विद्यालय सोनो के अविनाश कुमार ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया.

मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीइओ श्री झा ने कहा कि जन-जन में स्वच्छता संबंधी आदतों एवं प्रकृति के निरंतर प्रयास से बदलाव लाया जायेगा. जिसमें विद्यालय के बच्चे भी शामिल होंगे तथा स्वच्छता के प्रति सचेत रह कर बच्चों पनपने वाली बीमारियों को दूर किया जा सकता है.

कार्यक्रम के अंत में डीइओ द्वारा बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version