महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक
जमुई : स्थानीय राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम के अध्यक्षता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जमुई के नवनिर्वाचित विधायक विजय प्रकाश को राज्य सरकार में श्रम संसाधन मंत्री बनाये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा बांका सांसद जयप्रकाश नारायण के प्रति आभार […]
जमुई : स्थानीय राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम के अध्यक्षता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जमुई के नवनिर्वाचित विधायक विजय प्रकाश को राज्य सरकार में श्रम संसाधन मंत्री बनाये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा बांका सांसद जयप्रकाश नारायण के प्रति आभार प्रकट किया.
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग मंत्री विजय प्रकाश के उज्जवल भविष्य की कामना करते है. साथ ही यह भी उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में जिले का जमुई का सर्वांगीण विकास होगा.
बैठक में जगदीश यादव, उमाशंकर प्रसाद, प्रयाग यादव, श्यामसुंदर शर्मा, सरयुग यादव, नौशाद हसन, सुभाषचंद्र मंडल, मदन साव, मो ऐनुल ,अरूण चौहान, मुरारी राम, अयोध्या राम चंद्रवंशी, विक्की भगत, सुधीर राम, मिथलेश गुप्ता, मो सरफराज, मोहित भगत, श्यामसुंदर दास समेत महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.