झाझा : यदि शौचालय आपके घर में नहीं है तो आप पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे़ इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है़ उक्त आशय की जानकारी नुक्कड़ सभा के द्वारा हथिया पंचायत के बलियो गांव में द हंगर प्रजेक्ट संस्थान के द्वारा शनिवार को दिया गया़ संस्थान के उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पंचायत चुनाव में महिलाआें की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए नुक्कड़ सभा आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है.
बताया की अगर महिलाएं जागरूक होकर चुनाव लड़ती है और जीतती है तो आंगनवाड़ी, विद्यालय, जनवितरण प्रणाली,सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ अधिक लोगो को मिल पायेगा़
क्योकि महिलाएं घर घर जाकर लोगो को जागरूक एवं उत्साहित करेंगी़ नुक्कड़ सभा के द्वारा स्त्रियों एवं बच्चों के स्वस्थ पर भी विस्तृत रूप से चर्चा किया गया़ बताया की 90 प्रतिशत महिला में खून की कमी, 70 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार है़ ऐसे में हमें स्वस्थ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है़ मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे.