चकाई : प्रखंड के सरौन काली मंदिर के मैदान में बीते रात्रि मासुम एजुकेशनल सोसल वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव उज्जवल कुमार द्वारा शिक्षा पर सेमिनार तथा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का रंगारंग कार्यक्रम कराया गया़ मौके पर नौशाद औरंगाबादी, शंकर कैमुरी पटना, तब्बसुम नाज पटना, मंजु कुमारी इशरत कोलकाता, शकील अहमद शकील वर्नपुर, डाॅ मासुम रजा अमरथवी जमुईआदि शायरों ने अपनी शायरी से लोगों का जमकर मनोरंजन किया.
वहीं कवि पवन बांके बिहारी आसनसोल,दया शंकर बेधड़क लखीसराय,अरविन्द कुमार सिंह जमुई, डाॅ सत्यार्थी गिद्धौर, डाॅ नुतन सिंह जमुई,जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप अग्रवाल सहित दर्जनों कवियों ने अपनी मार्मिक कविता से गिरते शिक्षा के स्तर,समाज मे बढ रही हिंसा, मेलजोल, भाई चारे पर एकजुटता आदि ज्वलंत विषयों पर कविता के द्वारा प्रकाश डाला़ उपर्युक्त कवियों एवं शायरों द्वारा पढ़े गये पंक्तियां जैसे उपर जब सब एक है,
नीचे सबको विवेक, फिर क्यो ना हो भाईचारा, विचारों में क्यो बेचारा, नया नया सबेरा लाने दो, जीवन को मुस्कुराने दो, समझौता के मशाल से एक रौशनी तो पहुंचाने दो आदि शायरी व कविता पर लोगो ने जमकर तालिया बजाई तथा शाबासी दी़ कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा ने फीता काट कर किया़ वही मुख्य अतिथि डाॅ असलम जावेद पटना, डा़ बी के पांडेय, डा़ शकील हसन हाजीपुर, डा़ इस्माईल नकवी पटना, डा़ शंकर कै मूरी पटना आदि मौके पर मौजुद थे़
इस मौके पर मो. परवेज, उदय यादव, प्रमोद कुमार, मो.अरमान, सुरेश यादव, राकेश कुमार, संजय चौघरी, मो. चुन्नु, मो. कारू, अरूण गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे़