लक्ष्मीपुर में 63.12 प्रतिशत हुआ मतदान
चौथे चरण में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दस पैक्सों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया.
लक्ष्मीपुर. चौथे चरण में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दस पैक्सों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया. चुनाव के दौरान अहले सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम तीन बजे तक चला. सभी बूथ पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. वहीं दोपहर बाद से ज्यादातर मतदान केंद्र खाली देखे गये. कहीं-कहीं इक्का-दुक्का मतदाता केंद्र पर आते दिखे. जो बारह बजे तक सभी मतदान केंद्र खाली देखे गये. एक्का दुक्का लोग मतदान करने आ रहे थे. प्रखंड क्षेत्र के सभी दस पैक्स के लिये 63.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
11 हजार 85 मतदाताओं ने मतदान किया
गौरतलब है कि इस बार होने वाले पैक्स चुनाव में कुल 17 हजार 05 सौ 61 मतदाताओं को हिस्सा लेना था. जिनमें से 11 हजार 85 मतदाताओं ने मतदान किया. मड़ैया पैक्स में सर्वाधिक 82.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया तो ककनचौर पैक्स में सबसे कम 46.79 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. हरला पैक्स के लिये 71.84 प्रतिशत, गौरा पैक्स में 71.05 प्रतिशत, नावाबांध पैक्स में 70.05 प्रतिशत, दिग्घी पैक्स में 69.82 प्रतिशत, नजारी पैक्स में 63.11 प्रतिशत, मटिया पैक्स 60.81 प्रतिशत, मोहनपुर पैक्स 58.42 प्रतिशत, पिडरौन पैक्स में 53.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान समाप्ति के उपरांत मतों की गणना शुरु कर दी गई है. इसे लेकर प्रखंड कार्यालय में व्यापक तैयारी की गई है तथा भारी संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया गया है. रविवार देर रात तक मतों की गणना संपन्न कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है