चकाई की 11 पंचायतों में 63.5 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट

प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद को लेकर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:43 PM

चकाई. प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद को लेकर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. मतदान निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक कराया गया. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कराया गया है. प्रखंड क्षेत्र के रामसिंहडीह, कियाजोरी, गजही में पैक्स में एक-एक प्रत्याशी रहने के कारण इन पैक्स में मतदान नहीं कराया जायेगा. इन तीनों पैक्सों में प्रत्याशी निर्विरोध जीत गये. शेष बचे 11 पंचायत चकाई, पोझा, दुलमपुर, पराची, ठाढ़ी, दुलमपुर, नावाडीह सिलफरी, नोआडीह, डढवा, पोझा, माधोपुर पंचायत स्थित मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया.

सुबह सात बजे वोटरों की लग गयी थी भीड़

मतदान के दौरान कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. इन पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव में 63.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. बताते चलें कि मतदान को लेकर सुबह सात बजे से मतदान केंद्र पर पुरुष व महिलाओं की भीड़ लग गयी थी. मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान किया. सभी मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. मतदान को लेकर सीओ राजकिशोर साह, एमओ विश्वजीत पंडित, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शैलेश राम सहित अन्य पदाधिकारी लगातार गश्ती करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version