शराबबंदी की घोषणा नीतीश सरकार का सराहनीय कदम
जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब बंदी की घोषणा किये जाने पर स्थानीय महिलाओं ने सराहनीय कदम बताते हुए प्रशंसा की है. शराबियों से पीड़ित महिलाओं ने सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा को सराहनीय बताते हुए कहती है कि इस के वजह से भी अधिकांश घरों में कलह होता रहता था. […]
जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब बंदी की घोषणा किये जाने पर स्थानीय महिलाओं ने सराहनीय कदम बताते हुए प्रशंसा की है. शराबियों से पीड़ित महिलाओं ने सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा को सराहनीय बताते हुए कहती है कि इस के वजह से भी अधिकांश घरों में कलह होता रहता था.
जिस पर अब रोक लग सकेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब बंदी की घोषणा करके इस राज्य के लाखों परिवारों को उजड़ने से बचाने का काम किया है. गृहणी सरला भालोटिया व पुष्पा सिंह ने कहती है कि आये दिन घर के पुरुष सदस्यों द्वारा शराब पीने की वजह से परिवार में बराबर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. जिससे पूरा घर अशांत रहता था और समस्त आवश्यक कार्य बाधित हो गया था, जिस पर अब रोक लग सकेगी.
गृहणी मनीषा कुमारी व सुनीता देवी तथा रेणु देवी कहती हैं शराब की चपेट में आकर लाखों परिवार अब तक बर्बाद हो चुके है और जहरीली शराब पीने के वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस पर पूर्व में ही रोक लगनी चाहिए थी. सरकार द्वारा शराब बंदी का यह फैसला जनहित में है और इससे लाखों परिवारों तथा घरों में खुशहाली आ जायेगी.
मंजू देवी, रजनी कुमारी व मुन्नी देवी की माने तो शराब के सेवन पर रोक लगने से अब सभी वर्ग के लोग खुशहाल जीवन जी सकेंगे. सरकार को शराब बंदी की सिर्फ घोषणा ना करके इस दिशा में ठोस कदम भी उठाना चाहिए. क्योंकि राज्य सरकार का यह फैसला अपने आप में अद्वितीय है
और इसकी जितनी प्रशंसा की जाय, वह कम होगी. जो लोग प्रतिवर्ष शराब के सेवन में अपना लाखों रुपया गबा देते थे उस रुपये से अब लोगों का अच्छी तरह से भरण पोषण हो सकेगा.