समस्तीपुर : शहर के बीचोबीच बना एक मात्र ओवरब्रिज की जर्जरता दूर करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. हालांकि यह पहल सिर्फ रेल प्रशासन के द्वारा ही शुरू की गयी है.
वहीं दो पिलर की जर्जरता दूर करने का जिम्मा जिला प्रशासन पर है. जानकारी के अनुसार पूर्व में रेल प्रशासन के द्वारा इसकी जर्जरता को दूर करने के लिए विशेष तकनीक के माध्यम से पिलर में लगे सरिया को जंगरोधक बनाने की कोशिश की गयी.
लेकिन, जांचोपरांत पिलर के आधार को मजबूत करने के लिए पिलर के लम्बवत लोहे की तीन पिलर को भी खड़ा कर इसकी जर्जरता को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रथम चरण में पिलर के आधार को मजबूत करने के लिए चार फीट गड्ढा खोदकर भूकंपरोधी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा अब तक पुल के पिलर की जर्जरता को दूर करने की दिशा में कोई प्रयास शुरू नहीं किया गया है. इस ओवरब्रिज के कुल चार पिलर जर्जर अवस्था में हैं.