चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के चिहरा थाना की पुलिस ने एक स्कोर्पियो गाड़ी से 648 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. सोमवार को थाना परिसर में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई को सूचना मिली कि एक स्कोर्पियो संख्या जेएच 01 डीपी 5002 से निरंतर शराब की सप्लाई झारखंड से बिहार में की जा रही है. इसके बाद उक्त वाहन के धड़-पकड़ के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बटपार से उक्त वाहन का पीछा करते हुए दोमुहान-बेहरा के रास्ते खरीखाद जंगल के पास खदेड़कर पकड़ा गया. वाहन की जब तलाशी ली गयी तो बीच एवं पिछले सीट की जगह से कुल 27 कार्टून शराब बरामद की गयी. इसमे बरामद शराब 243 लीटर है. वहीं शराब तस्कर जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अवर निरीक्षक शिवनन्दन कुमार, डीआइयू टीम के सदस्य एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है