जुटे छात्र, सभी लगायें पांच-पांच पौधे : डीएफओ

लखीसराय: पर्यावरण सुरक्षा है तो मैं भी सुरक्षित हूं. पर्यावरण सुरक्षित नहीं तो मैं भी सुरक्षित नहीं. सभी व्यक्ति पर्यावरण सुरक्षा के लिए पांच-पांच पौधे अवश्य लगायें, ताकि बिगड़ता पर्यावरण सुरक्षित रह सके. उक्त बातें शुक्रवार को जिला समाहरणालय में पर्यावरण जागरूता के तहत निबंध व साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आनेवाले बालक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 1:06 AM
लखीसराय: पर्यावरण सुरक्षा है तो मैं भी सुरक्षित हूं. पर्यावरण सुरक्षित नहीं तो मैं भी सुरक्षित नहीं. सभी व्यक्ति पर्यावरण सुरक्षा के लिए पांच-पांच पौधे अवश्य लगायें, ताकि बिगड़ता पर्यावरण सुरक्षित रह सके. उक्त बातें शुक्रवार को जिला समाहरणालय में पर्यावरण जागरूता के तहत निबंध व साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आनेवाले बालक व बालिकाओं के पारितोषिक वितरण सामारोह में मुंगेर वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण ने कही.

उन्होंने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले गौरव कुमार, द्वितीय आशुतोष आनंद व तृतीय नीतीश कुमार को क्रमश: दो हजार, 15 सौ व एक हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं साइकिल प्रतियोगिता में बालक ग्रुप में गौरव कुमार, आशुतोष आनंद, वहीं बालिका ग्रुप में प्रथम चांदनी कुमारी व द्वितीय कल्पना कुमारी को साइकिल से पुरस्कृत किया गया. देश भक्ति गानों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर वन क्षेत्र के पदधिकारी रामशंकर महतो, शिक्षक रामानुज प्रसाद सिंह, मुकुल कुमार सहित जिले के गणमान्य लोग उस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version