हेराल्ड मामले के खिलाफ कांग्रेस का विरोध मार्च
जमुई : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता शनिवार को स्थानीय कांग्रेस भवन से केंद्र सरकार के हेराल्ड मामले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी तथा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
जमुई : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता शनिवार को स्थानीय कांग्रेस भवन से केंद्र सरकार के हेराल्ड मामले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी तथा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है. इसलिए उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
नरेंद्र मोदी की सरकार महज झूठ का पुलिंदा बन कर रह गयी है और यह सरकार गरीब तथा किसान विरोधी है. महंगाई की मार से पूरे देश की जनता त्रस्त है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे दिन लाने का वादा कर रहे है. जनता इस सरकार के कार्यकलाप से उबती चली जा रही है और इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.
इस अवसर पर प्रधान महासचिव निवास सिंह, दिवाकर सिंह, धर्मदेव यादव, बिरेंद्र सिंह, केदार बाबू,मो नसीर, दामोदर पासवान, सुधीर सिंह, रामाश्रय सिंह, चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शशिभूषण सिंह, विनोद मंडल, मो राशीन, ब्रह्मदेव पासवान,कैलाश रविदास, रंजीत सिंह, अनिल सिंह, मृत्युंजय पांडेय, मो मुर्तजा,पंकज कुमार,एनुल हक आदि मौजूद थे.