घूसखोर पदाधिकारी की सूचना निगरानी विभाग को देगा शिक्षक संघ
गिद्धौर : शिक्षा विभाग में घूसखोरी बदस्तूर जारी है. इसे लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ लगातार आवाज उठाता रहा है. एक भेंट वार्ता के दौरान उक्त बातों की चर्चा करते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि शिक्षकों से रिश्वत की मांग को लेकर पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग संघ […]
गिद्धौर : शिक्षा विभाग में घूसखोरी बदस्तूर जारी है. इसे लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ लगातार आवाज उठाता रहा है. एक भेंट वार्ता के दौरान उक्त बातों की चर्चा करते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि शिक्षकों से रिश्वत की मांग को लेकर पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग संघ द्वारा कई बार विभाग से किया गया था़
लेकिन किसी ने भी शिक्षक को घुसखोर पदाधिकारी से बचाने के लिए कोई कार्रवाई आज तक नहीं किया. प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि बीते शुक्रवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जमुई के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो़ मजहर आलम को घूस की रकम के साथ धर दबोचने का काम किया है.
उन्होंने कहा की जो भी लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग करेंगे,उन्हें हर कदम पर मदद करने के लिए मैं संकल्पित हूं़.