14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच पैक्सों में 66.35 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव संपन्न हो गया.

बरहट. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ एसके पांडेय ने बताया कि पांच पैक्सों को लेकर 13 मतदान केंद्र बनाया गया था और कुल 7945 मतदाताओं में से 4878 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह से प्रखंड में कुल 66.35 प्रतिशत मतदान किया जा सका. उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर अहले सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाता आने लगे थे. प्रखंड के पांच पंचायत में पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव सम्पन्न कराया गया. इस चुनाव में सर्वाधिक मतदान नूमर पंचायत में 2603 मतदाताओं में 1859 ने मतदान किया जो सबसे अधिक 71.41 प्रतिशत रहा. दूसरे स्थान पर लखैय पंचायत में 1456 मतदाताओं में 1011 मतदाताओं ने मतदान किया इस तरह से 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ. तीसरे स्थान पर कटौना पंचायत में 1392 मतदाता में 948 मतदाताओं ने मतदान किया और 68.10 प्रतिशत मतदान हुआ. चौथे स्थान पर बरियारपुर पंचायत में 781 मतदाता में 483 मतदाताओं ने मतदान किया और 61.84 प्रतिशत मतदान हुआ. मलयपुर पंचायत में सबसे कम 1713 मतदाताओं में 971 मतदाताओं ने मतदान किया और 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर बरियारपुर पंचायत में दो मतदान केंद्र, कटौना पंचायत में दो मतदान केंद्र, नूमर पंचायत में चार मतदान केंद्र, लखैय पंचायत में दो मतदान केंद्र व मलयपुर पंचायत में तीन मतदान केंद्र बनाया गया था. शांतिपूर्वक मतदान को लेकर पदाधिकारियों के द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें