11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

66 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

66 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बाइक से विदेशी शराब की तस्करी की गुप्त सूचना पर सोनो पुलिस की कार्रवाई

प्रतिनिधि, सोनो

मोटरसाइकिल द्वारा गिरिडीह से जमुई ले जाए जा रहे 66 बोतल विदेशी शराब को सोनो पुलिस ने पकड़ा. मौके से एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान जिस मोटरसाइकिल से शराब लाया जा रहा था, उसे लेकर चालक फरार होने में कामयाब रहा. पकड़ाए गए युवक की पहचान चरकापत्थर के रामनरेश यादव के पुत्र छोटू यादव उर्फ संतोष कुमार के रूप में की गई. छोटू काफी समय से शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त है. चरकापत्थर थाना में उसके विरुद्ध शराब कारोबार को लेकर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि एसपी द्वारा विदेशी शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गिरिडीह से सोनो के रास्ते जमुई जा रहे है. दोनों सवार के बीच पीला बोरा रखा हुआ है. जिसमें विदेशी शराब भरा बोतल रखा हुआ है. प्राप्त सूचना के आलोक में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के अलावे एसआइ विशाल सिंह, एसआइ चंद्रदेव महतो, एसआइ रामवरण सिंह, झाझा अंचल निरीक्षक संतोष कुमार व सशस्त्र बल को शामिल किया गया. रात्रि में ही चकाई से सोनो आने वाले विभिन्न रास्ते पर वाहन चेकिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. रात्रि 10 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग दिखे. पुलिस को देखते ही चेकिंग की जगह से पहले ही बाइक रोककर पीछे बैठा युवक उतरकर बाइक से एक बोरा को नीचे उतारा और पुनः बाइक पर बैठने का प्रयास कर ही रहा था की सशस्त्र बल ने उसे दबोच लिया, लेकिन इस बीच मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर भागने से सफल रहा. नीचे उतारे गए पीले रंग के उस बोरे को जब खोला गया तब उसमें 375 एमएल के 64 बोतल और 750 एमएल के 2 बोतल बरामद हुए जिसमें कुल 25.5 लीटर विदेशी शराब था. पकड़े गए युवक छोटू के विरुद्ध शराब तस्करी के आरोप में कांड संख्या 196/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया.

पूर्व में भी शराब तस्करी मामले में आया था छोटू का नाम

सोनो में 25.5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार युवक छोटू यादव उर्फ संतोष का नाम पूर्व में भी शराब तस्करी को लेकर दर्ज प्राथमिकी में आ चुका था. अक्तूबर 2023 में चरकापत्थर के खिजरा मोड पर चरकापत्थर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर 100 लीटर शराब के साथ अंशु कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया था. बाकी साथी फरार हो गया था. गिरफ्तार अंशु ने ही छोटू सहित अपने अन्य साथियों का नाम बताया था जो उसके साथ इस अवैध कारोबार में साथ था. उस वक्त चरकापत्थर थाना में दर्ज हुए प्राथमिकी में भी छोटू का नाम आया था.

सोनो पुलिस द्वारा लगातार दो दिनों में शराब के दो खेप पकड़े

शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सोनो पुलिस ने लगातार दो दिनों में शराब की दो खेप को पकड़ा. इस दोहरी उपलब्धि से थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उत्साहित है. पुलिस अधीक्षक के उम्मीद पर खरा उतरते हुए थानाध्यक्ष द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोनो पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व 26.625 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उस बाइक को जब्त किया गया. जिससे शराब लाया जा रहा था. वहीं एक दिन बाद पुनः मोटरसाइकिल से लाए जा रहे 25.5 लीटर विदेशी शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें