याद िकये गये सरदार बल्लभ भाई पटेल
अलीगंज : प्रखंड स्थित आनंद विद्या निकेतन के प्रांगण में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि प्रो. आनंद लाल पाठक की उपस्थिति में मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान अपने सम्बोधन में विद्यालय प्राचार्या पूजा पाठक ने उनके […]
अलीगंज : प्रखंड स्थित आनंद विद्या निकेतन के प्रांगण में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि प्रो. आनंद लाल पाठक की उपस्थिति में मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान अपने सम्बोधन में विद्यालय प्राचार्या पूजा पाठक ने उनके बाबत चर्चा करते हुए कही कि सरदार बल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष के नाम से भी पूरे देश में जाने जाते थे.
वे लोगों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था. आज आवश्यकता है कि हम उनके बताये आदर्शों व मार्गों को अपना कर समाज हित में कार्य करे. तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर उपस्थित शिक्षक मधुसूदन कुमार ,मुन्नी पाठक, नागेश्वर प्रसाद,रंजीत कुमार, केशव कुमार, परमानंद सिंह, चन्द्रशेखर आजाद ,मो़ दीलजान आदि ने भी उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और लोगों ने उनके बताये मार्गों पर चलने की ओर प्रेषित किया. इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्रा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.