जीविका रोजगार मेला में 662 युवाओं ने कराया निबंधन

महिला कॉलेज परिसर में शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:38 PM

झाझा. महिला कॉलेज परिसर में शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक जीविका संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जनार्धन वर्मा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार , प्रबंधक मानव संसाधन सह प्रशासक अंजली कुमारी,जिला स्तरीय प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रबंधक संचार ने बताया कि रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए एसआइएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, होप केयर इंडिया लिमिटेड, नव भारत फर्टीलाइजर, एलआइसी जमुई, फ्लीपकार्ट, वेल्सपन इंडिया, जोमैटो, निर्मला जॉब्स कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, एडुस्पार्क, शिवशक्ति बायोटेक, इन्फोवेल्ली, प्रशिक्षण के लिए डीआरसीसी जमुई व आरसेटी जमुई सहित 14 कंपनियां शामिल हुईं. मेले में 662 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया. 115 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत ऑफर लेटर दिया गया. 27 अभ्यर्थियों को डीडीयूजीकेवाइ व 42 अभ्यर्थियों को आरसेटी जमुई द्वारा प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया. सीधी भर्ती के तहत चयनित माही पाठक, अमन मिश्रा व अजय कुमार को ऑफर लेटर दिया गया. बेहतर कार्य करने वाले कैडर्स मीरा देवी, सुरेंद्र कुमार, बबीता देवी, नजरा खातून, रूबी देवी, सोनी देवी, उषा देवी व अमित रंजन को सम्मानित किया गया. मौके पर डाटा ऑपरेटर अजित कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version