अपराधी चंदन मिस्त्री ने किया आत्मसमर्पण

सिकंदरा : थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी कुरहाडीह निवासी चंदन मिस्त्री ने पुलिस दवाव के कारण बुधवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. मथुरापुर पंचायत के पूर्व उप मुख्यिा कैलाश महतो समेत कई हत्याओं व अन्य अपराधिक मामले में सिंकदरा पुलिस को पिछले एक वर्षों से चंदन मिस्त्री की तालाश थी. गत 8 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 2:41 AM

सिकंदरा : थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी कुरहाडीह निवासी चंदन मिस्त्री ने पुलिस दवाव के कारण बुधवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. मथुरापुर पंचायत के पूर्व उप मुख्यिा कैलाश महतो समेत कई हत्याओं व अन्य अपराधिक मामले में सिंकदरा पुलिस को पिछले एक वर्षों से चंदन मिस्त्री की तालाश थी. गत 8 दिसंबर को हुए कैेलाश महतो के पिता बेसर महतो की हत्या के मामले में भी चंदन मिस्त्री नामजद अभियुक्त था. बीते कई महीनों से पुलिस को चंदन की तालाश रही थी.

लकिन बेसर महतों की हत्या के बाद थाना ध्यक्षय बिबेक भारती ने चंदन की गिरफतारी के लिए जबर्दस्त रुप से छापेमारी कर रही थी. आखिर पुलिस द्वारा बनाये गये दबाब के कारण चंदन मिस्त्री ने बुधवार को जमुई न्यायालय में समर्पण कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदन मिस्त्री के अलावे प्रताप कुमार ,ओम प्रकाश महतो, मकेश्वर कुमार, ने भी बुधवार को न्यायालय के आत्म समर्पण कर दिया.

Next Article

Exit mobile version