गिद्धौर के चार पैक्सों में 67 प्रतिशत मतदानगिद्धौर प्रखंड में 67. 13 प्रतिशत रहा मतदान का प्रतिशत
प्रखंड स्थित चार पंचायतों में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
गिद्धौर. प्रखंड स्थित चार पंचायतों में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चार पैक्सों में दस मतदान केंद्र बनाये गये थे. चारों पैक्स को मिलाकर 67 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें रतनपुर पैक्स में रहे कुल 1623 मतदाता में से 1165 लोगों ने मतदान हुआ. पतसंडा पैंक्स में 1541 मतदाताओं में से 921 लोगों ने मतदान किया. मौरा पैक्स में 1324 मतदाताओं में 902 लोगों ने मतदान किया. गंगरा पैक्स में कुल 1271 मतदाताओं में से 878 लोगों ने मतदान किया. बताते चलें कि मतदान को लेकर पुरुष से अधिक महिलाओं में उत्साह देखा गया. महिलाएं सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगी थीं. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. शांतिपूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न कराने को लेकर डीटीओ इरफान आलम, एसडीपीओ सतीश सुमन, सीओ आरती भूषण, बीइओ शमशुल होदा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा बिपिन कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवपूजन कुमार, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार सहित सभी अन्य कई पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर निगरानी रख रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है