अगलगी में एक लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान

चंद्रमंडीह : बाते मंगलवार रात्रि थाना क्षेत्र के कुंडवा निवासी किशोर टुड्डू के फूस के घर में आग लग जाने से करीब एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. गृहस्वामी किशोर टुड्डू ने बताया कि मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद घर में सोये हुए थे कि अचानक घर में लगी आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 3:05 AM

चंद्रमंडीह : बाते मंगलवार रात्रि थाना क्षेत्र के कुंडवा निवासी किशोर टुड्डू के फूस के घर में आग लग जाने से करीब एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.

गृहस्वामी किशोर टुड्डू ने बताया कि मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद घर में सोये हुए थे कि अचानक घर में लगी आग को देखकर भौचक रह गये और किसी तरह जान बचा कर घर से बाहर निकले और हो-हल्ला करने लगे. जिससे आवाज सुन कर आसपास के लोग पहुंचे, तब तक देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो चुका था़

इस दौरान घर में रखा दस क्विंटल धान, दो क्विंटल चावल , बैंक पासबुक, मैट्रिक इंटर का ओरिजनल पेपर, नगद आठ हजार, साइकिल आदि लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. बताते चलें कि किशोर टुड्डू उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंडवा में टोला सेवक के पद पर कार्यरत है़

गृहस्वामी ने बताया कि घर जलने के कारण हम लोग बेघर हो गये हैं. पीड़ित किशोर टुड्डू ने सरकार से मुआवजा व इंदिरा आवास की मांग की है़ घटना की सूचना अंचल कार्यालय और चंद्रमंडीह थाना को दी गयी है.

वहीं दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के ही करहरीटांड़ गांव निवासी नागो हाजरा के खलियान में बुधवार को दोपहर को आग लग जाने सेे खलियान में रखा लगभग बीस क्विंटल धान फसल जलकर राख हो गया. अगलगी को देख कर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर खलियान में रहे अन्य किसानों के फसल को बचाया. गृहस्वामी नागो हाजरा द्वारा घटना की सूचना अंचल व संबंधित थाना को देकर मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version