राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोरचा के सदस्यों की बैठक
जमुई : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोरचा के सदस्यों की बैठक बायपास रोड स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में जिलाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालय में भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मियों व पदाधिकारियों की पहचान कर जिला कार्यालय को सूचि उपलब्ध […]
जमुई : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोरचा के सदस्यों की बैठक बायपास रोड स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में जिलाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालय में भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मियों व पदाधिकारियों की पहचान कर जिला कार्यालय को सूचि उपलब्ध कराये,
ताकि मोरचा के सदस्यों द्वारा उनके खिलाफ समुचित कदम उठाया जा सके. जमुई प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो. मजहर आलम को मो. बहावउद्दीन के द्वारा निगरानी से गिरफ्तार करवाने का स्वागत किया गया. साथ ही भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए समुचित कदम यथाशीघ्र उठाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला संयोजक शंकर प्रसाद,बाल्मिकी सिंह,गणेश मंडल,आनंदी तांती,अजय कुमार,निर्मल ठाकुर,अमरजीत सिंह,दिवाकर सिंह,सैयद अहमद हुसैन,श्री राम सिंह आदि मौजूद थे.