सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

बरहट(जमुई) : थाना क्षेत्र के खादीग्राम के समीप लभेत चौक पर सोमवार की सुबह दो वाहन की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी. जबकि चार यात्री जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त चौक पर एक कमांडर जीप पर पैसेंजर को बिठाया जा रहा था. तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:33 AM

बरहट(जमुई) : थाना क्षेत्र के खादीग्राम के समीप लभेत चौक पर सोमवार की सुबह दो वाहन की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी. जबकि चार यात्री जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त चौक पर एक कमांडर जीप पर पैसेंजर को बिठाया जा रहा था. तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक यात्री की पहचान भंडरा निवासी वृद्ध महिला यशोदा देवी के रूप में की गयी है,

जबकि घायल रंजीव दास, नरेश दास साकिन नौवाठीका थाना लक्ष्मीपुर व मुख्तार अंसारी साकिन पाड़ों थाना बरहट है. घायल यात्रियों ने बताया कि सुबह में बीआर 08 सी 0181 गाड़ी पर लक्ष्मीपुर से सवार हो कर जमुई आ रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने लभैत चौक पर खड़ी वाहन को पीछे से ठोकर मार दिया.

घटना को देख कर वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना को लेकर मौके पर पहुंची बरहट थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत कर दोनों वाहनों को सड़क किनारे किया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version