बीड़ी मजदूर सभा के सदस्यों ने दिया धरना

जमुई : बीड़ी मजदूर सभा के सदस्यों ने मजदूरों को मजदूरी दिलाने, बीड़ी की कटनी व छटनी पर रोक लगाने, मजदूरों को सभी सुविधा देने समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर महामंत्री पीएन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर उपस्थित मजदूर सभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 5:56 AM
जमुई : बीड़ी मजदूर सभा के सदस्यों ने मजदूरों को मजदूरी दिलाने, बीड़ी की कटनी व छटनी पर रोक लगाने, मजदूरों को सभी सुविधा देने समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर महामंत्री पीएन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.
मौके पर उपस्थित मजदूर सभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी 190 रूपये प्रति हजार के हिसाब से मजदूरों के लिए पारित है.
लेकिन बीड़ी मजदूरों को ठीकेदारों द्वारा 65 रूपया प्रति हजार के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की भविष्यनिधि कटवायी जाय और मजदूरों को नकद भुगतान करवाया जाय. मजदूरों को परिचय पत्र बनवाया और मजदूरों को शौचालय बनवाने हेतु 12 हजार रूपया दिया जाय. इस अवसर सुमित्रा देवी, चंद्रचुड़ सिंह, सुरजी देवी, सबिता देवी, कार्तिक पंडित, केदार यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version