फर्जी रूप से शौचालय के नाम पर 70 लाख का गबन

बड़हिया : प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत में हजारों फर्जी शौचालय के नाम पर लगभग 70 लाख रुपये का गबन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी लखीसराय और लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल लखीसराय को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. खुटहा चेतन टोला निवासी करण सिंह के पुत्र रौशन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:28 AM

बड़हिया : प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत में हजारों फर्जी शौचालय के नाम पर लगभग 70 लाख रुपये का गबन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी लखीसराय और लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल लखीसराय को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

खुटहा चेतन टोला निवासी करण सिंह के पुत्र रौशन कुमार और सुन्दर सिंह के पुत्र विपीन सिंह ने सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी को रेखांकित करते हुए कहा कि खुटहा पूर्वी पंचायत में 2352 लोगों के नाम पर शौचालय बनाने की राशि सरकारी खजाने से निकासी कर गबन किया गया है. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य एनजीओ के माध्यम से विभाग ने कराया है. अधिकांश शैचालय का निर्माण एनजीओ विजय पथ बड़हिया लखीसराय द्वारा कराया गया है.

लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल लखीसराय के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि मामला पुराना है इसकी जांच जल्द करवाने की प्रक्रिया की जायेगी. जल्द ही वास्तविकता को उजागर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version