चार नक्सली धराये

जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम के पास से गुरमाहा निवासी नक्सली बहादुर राणा व सलैया निवासी उपेंद्र उर्फ पन्ना यादव को एक बाइक, चार इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, दो मोबाइल व चार पीस नियोजेल स्टीक के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 4:01 AM

जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम के पास से गुरमाहा निवासी नक्सली बहादुर राणा व सलैया निवासी उपेंद्र उर्फ पन्ना यादव को एक बाइक, चार इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, दो मोबाइल व चार पीस नियोजेल स्टीक के साथ गिरफ्तार किया है.

उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. वहीं लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कजहा जंगल से बांका जिले के बगदसवा निवासी विनोद मुर्मू और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कमरू निवासी गणेश राम को एक देशी राइफल, दो जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनदोनों के खिलाफ लक्ष्मीपुर थाना में पूर्व से ही कई मामले दर्ज हैं.

बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना : एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा व संजय राणा अपने दस्ता के सहयोगियों के साथ कुकुरझप डैम के पास एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की और बहादुर राणा को छोड़ कर सभी नक्सली भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने उपेंद्र उर्फ पन्ना यादव जो जेल में बंद नक्सली भुटो यादव से संपर्क स्थापित करके नक्सली कमांडर अर्जुन कोड़ा से मिलने उसके सहयोगी बहादुर राणा के साथ कुकुरझप डैम जा रहा था.
पूछताछ के पश्चात ही कई मामलों का खुलासा हो पायेगा. इस अवसर पर एएसपी अभियान डीएन पांडेय,पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रताप पासवान,लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष देवानंद पासवान समेत सीआरपीएफ व एसएसबी के कई जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version