खैरा. सशस्त्र सीमा बल ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के हरखार पंचायत के महेन्ग्रो गांव में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया. 16वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर ई-समवाय प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया था. मेडिकल कैंप में पकरी स्थित सशस्त्र सीमा बल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिकृष्ण मेनन ने 70 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित कीं. इलाज पाने वालों में 22 पुरुष, 38 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल थे. ई-समवाय प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल इस इलाके में सुरक्षा के साथ-साथ लोगों के कल्याण के लिए भी तत्पर है. उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल सुरक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाना भी है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास नक्सल प्रभावित और पिछड़े इलाकों के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके जीवन में सुधार लाने के लिए किए जा रहे हैं. मौके पर सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, वीरेंद्र, कुलदीप, दिनेश, सिंटू, गौतम, श्याम सुंदर, राजकुमार, कुसुमलाल, सर्विस जवाहर, ऋषिकेश, जतिन, रोहित, नंदन, सबोड और रमता की महत्वपूर्ण भूमिका रही. गांव के उप मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है