सोनो चौक पर पुलिस मुवमेंट

नक्सली गतिविधि की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम सोनो : गुरुवार की संध्या सात बजे के बाद सोनो चौक पर अचानक पुलिस की सरगरमी बढ़ गयी. आम लोग यह जानने को उत्सुक दिखे कि आखिर इतनी पुलिस यहां अचानक क्यों पहुंच गयी. स्थानीय थाना के एसआइ राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा दुकानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 3:06 AM

नक्सली गतिविधि की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम

सोनो : गुरुवार की संध्या सात बजे के बाद सोनो चौक पर अचानक पुलिस की सरगरमी बढ़ गयी. आम लोग यह जानने को उत्सुक दिखे कि आखिर इतनी पुलिस यहां अचानक क्यों पहुंच गयी. स्थानीय थाना के एसआइ राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा दुकानों पर लगे अनावश्यक जमावड़े को भी हटा दिया गया. पुलिस की बढ़ी गतिविधि से चौक के लोग सशंकित भी नजर आ रहे थे. चौक व बाजार की दुकानें भी स्वतः बंद हो गयी.
पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के मूवमेंट की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा चौक पर जांच प्रक्रिया की जा रही है. सूत्र की मानें तो पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि चौक पर नक्सली गतिविधि हो सकती है. इस तरह की सूचना के बाद पुलिस एतिहायत बरतते हुए चौक के चारों ओर फैल गयी,
जबकि आम लोगों से उस जगह से हट जाने का अनुरोध किया. इधर पुलिस की गतिविधि व दुकानों के बंद होने से ग्रामीणों के बीच दहशत भी देखा गया. समाचार प्रेषण तक पुलिस की गतिविधि चौक व आसपास के इलाके में बनी हुई थी. बताते चले कि वर्ष 2009 में नक्सलियों ने चौक पर घात लगा कर आधे दर्जन पुलिसकर्मियों की हत्या कर हथियार लूट लिए थे. नक्सली मूवमेंट की सुचना पर पुलिस सतर्कता बरत रही है.

Next Article

Exit mobile version