profilePicture

नक्सली घटना की थी आशंका

सोनो : इस इलाके में नक्सलियों के जमावड़े को लेकर पुलिस को संभवत: पहले से ही सूचना थी. दो दिन पूर्व नक्सलियों द्वारा सोनो इलाके में किसी घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना मिलने पर तत्क्षण एक्शन में आयी. सोनो थाना की पुलिस व जमुई एसटीएफ द्वारा शाम 7 बजे से देर रात तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 2:59 AM

सोनो : इस इलाके में नक्सलियों के जमावड़े को लेकर पुलिस को संभवत: पहले से ही सूचना थी. दो दिन पूर्व नक्सलियों द्वारा सोनो इलाके में किसी घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना मिलने पर तत्क्षण एक्शन में आयी. सोनो थाना की पुलिस व जमुई एसटीएफ द्वारा शाम 7 बजे से देर रात तक लगातार जांच अभियान चलाया गया था़

उस दिन नक्सलियों के किसी कार्रवाई की संभावना के मद्देनजर बाजार व चौक की दुकाने भी बंद हो गयी थी़ इससे पूर्व भी चरकापत्थर क्षेत्र में सीआरपीएफ व एसएसबी जवानों को नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद उनके द्वारा लगातार अभियान चलाया गया था़ सूत्रों की माने तो पुलिस को यह लग रहा था कि इलाके में नक्सलियों का दस्ता आ चुका है और संभव है उनके द्वारा कोई घटना को अंजाम दिया जाय.

लिहाजा क्षेत्र में पुलिस के अलावे अन्य सुरक्षाकर्मी भी पूरी तरह सजग थे़ हाल के दिनों में सोनो थाना क्षेत्र के तिलवारिया निवासी नक्सल सहयोगी कमल वर्णवाल व झाझा के विजय यादव की गिरफ्तारी व उससे पूछताछ से यह बात सामने आयी थी कि नक्सलियों द्वारा हाल के दिनों में सोनो क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है.

उधर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में विस्फोटकों को संग्रहित करने की सूचना भी पुलिस को थी. लिहाजा जिला पुलिस लगातार क्षेत्र पर दवाब बनाकर नक्सलियों को बैकफुट पर करने का सफल प्रयास कर रही थी़ माना जा रहा है कि पुलिस के भारी दवाब के बीच भी नक्सलियों ने बड़ी घटना तो नहीं, परंतु टावर उपकरण में आग लगा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दिया है.

Next Article

Exit mobile version