नेताजी की जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान
आदर्श ग्राम बनझुलिया में युवा संघ के ने चलाया दो दिवसीय स्वच्छता अभियान गिद्धौर : प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले आदर्श ग्राम बनझुलिया में सुभाष चन्द्र बोष की जयंती के उपलक्ष्य में बनझुलिया युवा संघ के द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का चलाया गया़ इसका शुभारंभ दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के […]
आदर्श ग्राम बनझुलिया में युवा संघ के ने चलाया दो दिवसीय स्वच्छता अभियान
गिद्धौर : प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले आदर्श ग्राम बनझुलिया में सुभाष चन्द्र बोष की जयंती के उपलक्ष्य में बनझुलिया युवा संघ के द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का चलाया गया़ इसका शुभारंभ दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के प्रभारी चकित्सा पदाधिकारी डाॅ रामस्वरूप चौधरी, डाॅ विजयेंद्र सत्यार्थी के द्वारा महादिलत टोला से झाड़ू लगाकर किया गया़ .
मौके पर डाॅ सत्यार्थी ने ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता जीवन के लिये सबसे जरूरी पहलू है़ स्वस्थ्य जीवन जीने के लिये गांव और टोले को स्वच्छ रखकर ही बेहतर जीवन की कल्पना की जा सकती है़ उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को जीवन के दिनचर्या में शामिल करना आज की जरूरत है़
मौके रहे डा.रामस्वरूप चौधरी,स्वास्थ्य प्रशिक्षक शिव कुमार गिरी,समाजसेवी अशोक पांडेय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार राम ने भी अपने बातों को रख कर लोगों को स्वच्छ रहने की जानकारी दिया. मौके पर युवा संघ के अध्यक्ष कालीचरण पंडित,उमेश पासवान,मिंटू पासवान,नीरज पंडित,वार्ड सदस्य मुकेश पासवान,वार्ड 13 के वार्ड सदस्य जयप्रकाश पासवान,विक्की पासवान के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने अपने समाज के आसपास पड़ोस को स्वच्छता युक्त बनाने का संकल्प लिया.