राज्यस्तरीय संतोष ट्रॉफी चयन सह प्रशिक्षण
गिद्धौर : ग्रमीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं होती है.आवश्यकता है कि इन प्रतिभा को निखार कर आगे लाने का प्रयास किया जाए. हमारी सरकार ग्रामीण स्तर के युवाओं में निखार लाने को लेकर भी प्रयास कर रही है. उक्त बातें कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में बिहार फुटबाल एसोसिएसन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय संतोष […]
गिद्धौर : ग्रमीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं होती है.आवश्यकता है कि इन प्रतिभा को निखार कर आगे लाने का प्रयास किया जाए. हमारी सरकार ग्रामीण स्तर के युवाओं में निखार लाने को लेकर भी प्रयास कर रही है. उक्त बातें कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में बिहार फुटबाल एसोसिएसन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय संतोष ट्रफी चयन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा.उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर के प्रतिभा को निखाने को लेकर ही यह चयन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है.
संतोष ट्राफी फुटबाल ट्रायल प्रशिक्षण कैंप के आयोजक सह आल इंडिया गुलाब रावत फुटबाल टूर्नामेंट के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दस दिवसीय इस कैंप में राज्य के 38 जिला के फुटबाल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.जो संतोष ट्राफी में चयन के उपरांत कोलकाता में 9 फरवरी से 13 फरवरी को आयोजित होने वाले फाइनल ट्रायल में भाग लेंगे़ कोलकता से चयनित खिलाड़ी संतोष ट्राफी में खेलने का अवसर मिलेगा.
मौके पर उपस्थित समाजसेवी अभय कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री दामोदर रावत के प्रयास से ही यहां इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रसिद्ध साहित्यकार प्रभात सरसिज ने भी पूर्व मंत्री श्री रावत के खेल के प्रति रहे लगाव है. मौके पर जदयू नेता ई. शंभूशरण,पंकज सिंह,जयनंदन सिंह, राजेंद्र राव,सुबोध केशरी,संतोष ट्रफी के बिहार प्रशिक्षक नौसाद आलम,सहायक प्रशिक्षक प्रदीप सरकार ,मो. जाकिर खान,राजेश कुमार राम, संतोष रावत,पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद,अशोक केशरी,रामावतार राम,दिनानाथ मंडल रवीन्द्र रावत, ऋषि डेविड खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे़